सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां माल रोड स्थित दानपुर भवन के निकटवर्ती ‘अल्मोड़ा रसोई’ रेस्टोरेंट में बीती रात अचानक आग लग गई। देर रात फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर शाम करीब 12.30 बजे रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। आग की भयानक लपटें और धुंआ देख कर आस-पास निवासरत लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद अग्निक्षमन दल मौके पर पहुंचा और मोटर फायर इंजन के माध्यम से होजरील और होज पाइप फैलाकर आग को बुझाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में रेस्टोरेंट में रखा काउंटर, राशन, कुर्सियां आदि आग की भेंट चढ़ गई।
संतोष की बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तब रेस्टोरेंट में कोई नहीं था। रेस्टोरेंट में काम करने वाले लोग अपने-अपने घरों को जा चुके थे, नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक आग से हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो पाया था। बता दें, कि जहां यह रेस्टोरेंट स्थित है, उसके आस-पास तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान व आवासीय परिसर भी हैं। संयोग से आग पर समय पर काबू पा लिया गया। यदि देरी हो जाती तो आग से व्यापक नुकसान भी हो सकता था।