⏩ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे उद्घाटन
⏩ नैनीताल पुलिस करेगी मेजबानी में कुल 14 टीमें करेंगे प्रतिभाग
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2022 तक नैनीताल पुलिस द्वारा 03 दिवसीय 20 वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता वर्ष 2022 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। मैच का उद्घाटन कल शुक्रवार को मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत करेंगे।
एसएसपी पंकज भट्ट की अध्यक्षता में डॉ. जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी, सीओ यातायात, अभिनय चौधरी सीओ लालकुआं समेत जनपदों से आये टीम प्रबन्धकों की उपस्थित में प्रतियोगिता की समय सारणी जारी की गई। समय सारणी के आधार पर निम्न मैच खेलें जायेंगे –
28 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगितायें “पूल ए” के मैच वैन्यू “पाल कॉलेज हल्द्वानी” में खेले जायेगें।
मैच 1 – समय 8ः00 बजे जनपद चम्पावत बनाम रूद्रप्रयाग।
मैच 2 – समय 13ः30 बजे जनपद हरिद्वार बनाम पौड़ी।
मैच 3 – समय 14ः30 बजे 46वीं वाहिनी पीएसी बनाम पिथौरागढ़।
मैच 4 – समय 09ः00 बजे आईआर0बी0 प्रथम बनाम आईआर0बी0 द्वितीय(उद्घाटन मैच)।
मैच 5 – समय 13ः30 बजे 31वीं वाहिनी पीएसी बनाम जनपद अल्मोड़ा।
मैच 6 – समय 14ः30 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर बनाम जनपद नैनीताल।
29 अक्टूबर को मैच वैन्यू पाल कॉलेज हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच 7- समय 8ः00 बजे से क्वार्टर फाइनल प्रथम जनपद देहरादून बनाम विजयी टीम मैच न0-1 पूल ए
मैच8 – समय 10ः00 बजे क्वार्टर फाइनल द्वितीय विजयी टीम मैच 02 पूल ए बनाम विजयी टीम मैच 03 पूल ए
मैच वैन्यू मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच 9 – समय 08ः00 बजे क्वार्टर फाइनलन तृतीय 40वीं वाहिनी पीएसी बनाम विजयी टीम मैच न0 04 पूल बी से
मैच 10 – समय 10ः00 बजे से क्वार्टर फाइनल चतुर्थ्ज्ञ विजयी टीम मैच न0 05 बनाम विजयी टीम मैच न0 06 पूल बी।
सेमी फाइनल प्रथम
मैच 11- 13ः30 बजे विजयी टीम मैच नं. 07 बनाम विजयी टीम मैच नंबर 08
सेमी फाइनल द्वितीय
मैच 12- मैच नंबर 12 समय 15ः00 बजे विजयी टीम मैच नंबर 09 बनाम विजयी टीम मैच नंबर 10
फाइनल मैच 30 अक्टूबर 2022 मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में खेले जायेगें।
मैच 13- मैच नंबर 13 – समय 14ः30 बजे विजयी टीम मैच नंबर 11 बनाम विजयी टीम मैच नंबर 12
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी नैनीताल पुलिस को दी गई है। जिसका शुभआरंभ एसएसपी नैनीताल की उपस्थिति में मुख्य अतिथि कमिश्नर कुमाऊं मंडल दीपक रावत द्वारा किया जाएगा। जिनके द्वारा विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल्स 30 अक्टूबर को मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन और पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि डीआईजी कुमाऊं रेंज नीलेश आनंद भरणे द्वारा किया जाएगा। पुलिस परिवार की ओर से आम जनता एवं समस्त पुलिस परिवार से पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता का आनन्द लेने हेतु निर्धारित समय पर पहुंचने की अपील की गई है।