Bageshwar Breaking: बंगाली ट्रैकरों ने फतह किया ट्रेल पास दर्रा

— बारिश व हिमपात ने बढ़ाई दुश्वारियां, सुरक्षित मुनस्यारी उतरे
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
साहसिक टूर पर निकले पांच बंगाली ट्रैकरों ने ट्रेल पास फतह कर लिया है। यह दर्रा 5,312 मीटर उंचाई पर है। खराब मौसम के चलते ट्रैकर बागेश्वर की तरफ से चढ़े और मुनस्यारी में सुरक्षित उतर गए, हालांकि 12 सदस्यीय टीम को हिमपात के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी।
15 सितंबर के बाद हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग प्रारंभ होती है। जैसे ही ट्रैकिंग शुरू हुई, वर्षा का सिलसिला तेज हो गया। जिसके कारण हिमपात भी होने लगा है। 25 सितंबर को बागेश्वर से जिले के अंतिम गांव खाती पहुंचे। वहां से गाइड दिनेश सिंह दानू के नेतृत्व में पांच बंगाली ट्रैक समेत 12 सदस्यीय दल पिंडारी की तरफ रवाना हुआ। दल 26 सितंबर को खाती से द्वाली पहुंचा। 26 सितंबर को द्वाली से पिंडारी पहुंचा। जहां सन्यासी बाबा की गुफा के पास बेस कैंप बनाया। वहां से एडवांस बेस कैंप पहुंचे। एडवांस बेस कैंप से कैंप वन में भारी हिमपात होने लगा। जिससे ट्रैकरों की दिक्कतें बढ़ गई। वह कैंप वन नहीं पहुंच सके।
पूरी टीम ने हौंसला रखा और मां नंदा देवी को प्रणाम किया। कैंप वन के लिए रवाना हुअए। अगले दिन कैंप टू से ट्रेल पास 5312 मीटर होते हुए रात आवठ बजे मोरने कैंप पहुंच गए। वहां से नंदा देवी बेस कैंप होते हुए राताडंठल पहुंचे। मरतोली, रिकलकोट, बुगउड्यार से लीलम, मुन्सयारी सकुशल लौट आए। गाइड दानू ने बताया कि उनके साथ इंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, कृपाल सिंह के अलावा पांच बंगाली ट्रैकर थे।