बीकापुर (अयोध्या)। जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कोरोना संकट में बिना मॉस्क लगाए जूता-मोजा पहनकर भूमि पूजन कर रहे हैं। रामनगरी में हुए इस अधार्मिक कार्य के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की भी भरमार है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिना मॉस्क वाले मातहतों और आमजन के खिलाफ सख्त रुख दिखाने वाले अफसर के खिलाफ भी कोई कार्रवाई हो सकती है या नहीं।
बताते हैं कि बीकापुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैती कला में बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय एवं खेल मैदान का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हुए। सीडीओ प्रथमेश कुमार ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लिए भूमि पूजन किया। हालांकि, भूमि पूजन के दौरान वह सामान्य धार्मिक शिष्टाचार को निभाना भी भूल गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में विकास कार्यों को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी निभाने वाले सीडीओ इस भूमि पूजन कार्यक्रम कुछ अलग अंदाज में ही दिखे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि उन्होंने पूजा-पाठ कार्यक्रम में जूता पहनकर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई। यही नहीं, पूजा-पाठ के नाम पर केवल रस्म अदायगी की। इसे देख मौजूद ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए।
लोगों का कहना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कदर संवेदनशील हैं कि छोटे से बड़े किसी भी कार्यक्रम में वह जूते-चप्पल उतारना नहीं भूलते। लेकिन अफसर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
यही नहीं, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए दिखते हैं। खुद सीडीओ भी कई मौकों पर आमजन और मातहतों को मॉस्क का पाठ पढ़ाते रिकार्ड किए गए हैं। परंतु, खुद ऐसी चूक करेंगे, ऐसा लोगों ने सोचा भी नहीं था।
अयोध्या न्यूज : यह क्या सीडीओ साहब! मुंह पर मास्क नहीं पर पैरों में जूते पहन कर ही कर दिया भूमि पूजन
बीकापुर (अयोध्या)। जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कोरोना संकट में…