दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 05 की मौत, 50 से अधिक झुससे

CNE DESK यूपी के भदोही में एक दुर्गा पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों…

CNE DESK

यूपी के भदोही में एक दुर्गा पंडाल में शार्ट सर्किट से लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 03 बच्चे और 02 महिलाएं भी शामिल हैं। लगभग 52 लोग इस आग में झुलस गये, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। आग में झुलसे सभी लोगों को वाराणसी के बीएचयू में भर्ती किया गया है। यह घटना औराई क्षेत्र के नरथुआ में रविवार शाम हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंडाल खचाखच भरा था और लोगों की संख्या सैकड़ों में थी।

मिली जानकारी के अनुसार इस गुफानुमा पंडाल में शंकर और काली मां के नाटक का मंचन चल रहा था। इसी बीच अचानक धुंआ उठने लगा और चंद पलों में आग हर तरफ फैल गई। इसके बाद लोग जान बचाने को बाहर भागे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने चलते बहुत से लोग आग की चपेट में आ गए। आरोप है कि घटना के लगभग 20 मिनट बाद अग्निक्षमन दल वाहन सहित पहुंचा। इससे पहले लोग खुद ही आग बुझाने के लिए जूझते दिखे।

प्रत्यक्षदर्शि बता रहे हैं कि यहां गुफानुमा पंडाल बनाया गया था। वहीं एक ओर देवी मां की मूर्ति लगाई थी और भजन-कीर्तन व नाटक मंचन चल रहा था। इस बीच आरती का होने ही वाली थी कि अचानक आग लग गई। इधर वाराणसी के एडीजी राम कुमार ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय SIT गठित कर ली है। टीम में भदोही के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एएसपी, विद्युत विभाग के अधिकारी और अग्नि सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। टीम चार रोज में रिपोर्ट देगी। हालांकि जिलाधिकारी गौरंग राठी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की पुष्टि हुई है। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *