मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रहे हैं। हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ टेस्ट करवा रहे हैं। जांच के नतीजों का इंतजार है. पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे काफी करीब रहे हैं उन सभी से निवेदन है कि अपना टेस्ट करवा लें।”
इस बीच पूरे देश में अपने प्रिय अभिनेता के लिये दुआएं मांगने का दौर एक बार फ़िर से शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल बुलेटिन नहीं निकाला जाएगा । बच्चन परिवार ने कहा है कि इस बारे में जो जानकारी होगी वो खुद अमिताभ देंगे या उनका ऑफिस इस बारे में जानकारी देगा। अस्पताल प्रशासत ने कंफर्म किया है कि अमिताभ को सांस की तकलीफ हो रही थी। हालांकि इसी दिक्कत के चलते वो पहले भी कई बार भर्ती हो चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : बिग बी बोले- मेरे सम्पर्क में आये लोग भी कोरोना टेस्ट करा लें, हॉस्पिटल से बुलेटिन जारी ना करने का आग्रह
मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल…