अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी और महिला आरक्षी कविता राणा को सम्मान प्रदान किया गया।
पुलिस कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार म.आ. कविता राणा द्वारा कोरोना काल में जनता को सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क पहनने, सैनेटाईजर प्रयोग करने व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया तथा दुकानों के आगे चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया। वहीं दीप जोशी पुत्र स्व. चन्द्र जोशी निवासी डुबकिया नरसिंह बाड़ी ब्यूरो चीफ अमर उजाला अल्मोड़ा के द्वारा लाकडाउन के दौरान गांव आये प्रवासियों को उत्तराखण्ड सरकार की नयी रोजगार के स्कीमों से अवगत कराया गया। लोगों को होम क्वारंटाईन के नियमों का पालन करने के लिये जागरुक करते हुए दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए पुलिस के मानवीय कार्यों को अमर उजाला समाचार पत्र के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे जरूरतमन्द लोग अल्मोड़ा पुलिस के विभिन्न पहलों से लाभान्वित हो सकें। दोनों कोरोना योद्धाओं को आज सम्मानित किया गया।
अल्मोड़ा : मीडिया से दीप जोशी, पुलिस विभाग से महिला आरक्षी कविता राणा को मिला कोरोना वारियर्स आफ द डे का सम्मान
अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किए जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज वरिष्ठ पत्रकार…