Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : गर्जिया-बेतालघाट स्टेट हाईवे भारी वाहनों के लिए खुला
हल्द्वानी। बारिश के बाद भू-स्खलन के कारण बंद हुआ गर्जिया—बेतालघाट स्टेट हाइवे —62 भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जबकि हैड़ाखान धाम— काठगोदाम रोड पर 31 नंबर माइल स्टोनके पास सड़क को साफ करने का काम लगातार जारी है। यहां लगातार पत्थर गिरने से मार्ग को साफ करने का काम जारी है। फिलहाल मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। देचौड़ी देगांव मार्ग और सिमलखेत सांडला मार्ग भी दोनों प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?