अल्मोड़ा: जेई पर लगाए जमीन कब्जाने व धमकाने के गंभीर आरोप, डीएम को दी लिखित शिकायत, जेई ने आरोप निराधार बताए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कार्यरत लोनिवि के एक जेई पर थपलिया, खत्याड़ी क्षेत्र के कई लोगों ने सामूहिक रूप से जमीन कब्जाने, अवैध हथियारों व गिरोह…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कार्यरत लोनिवि के एक जेई पर थपलिया, खत्याड़ी क्षेत्र के कई लोगों ने सामूहिक रूप से जमीन कब्जाने, अवैध हथियारों व गिरोह के बल पर डराने-धमकाने जैसे गंभीर आरोप में लगाए हैं। इसकी लिखित शिकायत लेकर वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी से मिले और उन्हें यह ज्ञापन सौंपकर मामले पर अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। दूसरी तरफ जेई ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए साजिश करार दिया है।
स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है कि अशोक सिंह नामक व्यक्ति अल्मोड़ा में लोनिवि प्रांतीय खंड में कनिष्ठ अभियंता है। शिकायती पत्र में आरोप है कि उनके द्वारा गिरोह बनाकर और डरा धमकाकर स्थानीय लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। यह आरोप तक लगाया है कि जेई द्वारा अवैध हथियारों के बल पर दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस बात पर नाराजगी भी पत्र में है कि इस जेई विरूद्ध पूर्व में समय-समय पर लोगों ने शिकायत की, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई प्रशासन नहीं कर पाया। लोगों ने आशंका जताई है कि इस व्यक्ति को ऊंचे ओहदे के लोगों का संरक्षण प्राप्त है। शिकायत है कि अशोक सिंह द्वारा अल्मोड़ा के थपलिया मोहल्ले में अवैध रूप से बहुमंजिला मकान का निर्माण कराया जा रहा है और इस निर्माण की आड़ में जेई द्वारा डाक विभाग, नगर पालिका व स्थानीय लोगों की भूमि भी अवैध रूप से कब्जाई है और इस बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए जिला विकास प्राधिकरण से नक्शा तक पास नहीं करवाया गया है। स्थानीय लोगों ने महज थपलिया ही नहीं बल्कि धारानौला, खत्याडत्री में भी जमीनों पर जेई द्वारा अवैध कब्जा करने की बात कही है। जिलाधिकारी से मामले की गंभीरता को समझते हुए जेई अशोक सिंह का तबादला गढ़वाल मंडल में करवाकर इन शिकायतों की निष्पक्ष जांच करवाने तथा जेई की ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और लोगों के जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में थपलिया, न्यू इंदिरा कालोनी खत्याड़ी के लोग शामिल हैं। जिनमें हरीश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र जोशी, नंदा बल्लभ जोशी, भारत जोशी, मोहित जोशी, सौरभ जोशी, संदीप जोशी, राहुल जोशी, अनिवेश जोशी, अनन्या जोशी, गंगा घुघुत्याल, चंदन गोस्वामी, देवेंद्र गोस्वामी, नंदी गोस्वामी, अमित गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, प्रकाश लोहनी, भुवन भाष्कर, आंनद सिंह ऐरी, सुशीला ऐरी व संजय भट्ट आदि शामिल हैं।
जेई बोले-आरोप निराधार:- लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खण्ड अल्मोड़ा से जब उनका पक्ष जाना गया, तो कनिष्ठ अभियंता अशोक सिंह का कहना है कि उन पर लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद व तथ्यहीन हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जो जमीन खरीदी है, उनकी विधिवत रजिस्ट्री की गई है। ऐसे आरोप लगाकर कुछ लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। उनका आरोप है कि थपलिया के कुछ लोग दवाब बनाकर मुझे मकान बेचने के लिए मजबूर करना चाहते हैं और इस संबंध में उनका एक मुकदमा न्यायालय के विचारधीन है।


One Reply to “अल्मोड़ा: जेई पर लगाए जमीन कब्जाने व धमकाने के गंभीर आरोप, डीएम को दी लिखित शिकायत, जेई ने आरोप निराधार बताए”

  1. यह व्यक्ति १ नम्बर का फ़्रॉड है। इसकी एक बार सम्पत्ति की जाँच होना अति आवश्यक है। फिर सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *