UKSSSC पेपर लीक में उत्तराखंड पुलिस का जवान गिरफ्तार, 31वीं गिरफ्तारी

देहरादून| UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, अब एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है। पेपर…

उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत अपर निजी सचिव समेत दो गिरफ्तार

देहरादून| UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, अब एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 31वीं गिरफ्तारी है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, UKSSSC पेपर लीक मामले में साक्ष्य के आधार पर विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया है। विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जिला उधम सिंह नगर में तैनात है। अभियुक्त विनोद जोशी का भाई कनिष्ठ सहायक मनोज जोशी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभियुक्त विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी, काशीपुर के एक घर उपलब्ध कराया गया था। यहां पर कई परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी ले गया। इससे पूर्व बुधवार को UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार किया गया है।

अब तक 31 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
22- जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा
23- दिनेश चंद्र जोशी पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी A. E. O. निवासी कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी
24- केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर उत्तर प्रदेश।
25- RIMS कंपनी का कर्मचारी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश
26- आरआईएमएस कंपनी लखनऊ (RIMS Company Lucknow) का मालिक राजेश चौहान
27- शशिकांत उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी, वर्तमान पता हल्द्वानी
28- विपिन बिहारी उत्तर प्रदेश सीतापुर (RMS कंपनी लखनऊ का पूर्व कर्मचारी)
29- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, चंपावत लोहाघाट के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला
30- फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद निवासी सीतापुर रोड लखनऊ, गोवा के पणजी से गिरफ्तार
31- उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर, उधम सिंह नगर में तैनात

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 31 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

हल्द्वानी : सीएम धामी ने किया रानीबाग स्थित टू-लेन पुल का शुभारंभ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *