HomeBreaking NewsUttarakhand : अब यहां दवा फैक्टी में जहरीली गैस का रिसाव

Uttarakhand : अब यहां दवा फैक्टी में जहरीली गैस का रिसाव

हरिद्वार| रुद्रपुर शहर में जहरीली गैस रिसाव मामले के बाद अब हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र की एक दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव का मामला सामने आया है, यहां जहरीली गैस की चपेट में आकर सात से अधिक श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। श्रमिकों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर श्रमिकों का हालचाल जाना।

गुरुवार को अचानक दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से एक-एक कर श्रमिकों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। आनन-फानन श्रामिकों को अस्पताल ले जाया गया। लोगों की बिगड़ती तबीयत की जानकारी होने ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। भगवानपुर क्षेत्र की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव के मामले में पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि बीते 30 अगस्त को ही ऊधमसिंह नगर जिले में ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में एक कबाड़ के गोदाम से जहरीली गैस का रिसाव होने से 38 जहरीली गैस की चपेट में आये थे। पुलिस ने बीते दिन कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : डबल मर्डर : प्यार में धोखा तो प्रेमी ने उतार दिया मां-बेटी को मौत के घाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments