लालकुआं। भवाली से स्थानांतरित होकर आए नए कोतवाल डी.आर. वर्मा ने कोतवाली का चार्ज संभाल लिया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए कोतवाल डी.आर.वर्मा ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसना प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने आगाह किया कि नशे को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
बताते चलें कि आज लालकुआं के नए कोतवाल डी.आर वर्मा का लालकुआं पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने कोतवाली में भव्य स्वागत किया। जिसपर कोतवाल डी.आर.वर्मा ने पदभार संभालने के तुरंत बाद ही नगर के सभी प्रमुख सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की इस दौरान कोतवाल डी.आर. वर्मा ने बताया कि सभी लोग रक्षाबंधन व मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्णढंग से मनाएं।
उन्होंने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस की विशेष सतर्कता रहेगी मोहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि कहीं से भी किसी प्रकार से अराजकतत्व जो व्यवधान पैदा कर अराजकता की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए ताकि उक्त व्यक्ति पर कारवाई की जा सकें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरियों पर अकुंश लगाने के लिए अतिरिक्त रात्रि गश्त लगाई जाएगी, नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे। यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।
कौन थे देश के पहले आईएएस अफसर? जो बने 21 की उम्र में सिविल सर्वेंट – पढ़े स्टोरी