HomeUttarakhandAlmoraविशेष अभियानः अल्मोड़ा में पुलिस दो माह चलाएगी ‘आपरेशन मुक्ति’

विशेष अभियानः अल्मोड़ा में पुलिस दो माह चलाएगी ‘आपरेशन मुक्ति’

  • भिक्षावृत्ति के दलदल से निकल उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ेंगे बच्चे
  • सीओ की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक में बुना गया कार्ययोजना का ताना-बाना

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा

जिले में पुलिस महकमा दो माह तक ‘आपरेशन मुक्ति’ का विशेष अभियान चला रहा है। जिसके तहत भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से निकालकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया जाएगा। अभियान के तहत ऐसे बच्चों का चिह्नीकरण करने के साथ ही वृहद जागरूकता अभियान चलेगा। इसी संबंध में सीओ अल्मोड़ा की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की बैठक हुई। जिसमें अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना का ताना-बाना बुना गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखण्ड में पुलिस द्वारा भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व पुनर्वास के लिए पहली अगस्त 2022 से 02 माह का ‘आपरेशन मुक्तिः भिक्षा नहीं, शिक्षा दें’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफलता के लिए एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने पुलिस कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के साथ गोष्ठी की। जिसमें अभियान का लक्ष्य समझाया गया और भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति दिलाकर शिक्षा से जोड़ने की दिशा में कार्य करने की योजना पर विचार विमर्श किया गया। ताकि ऐसे बच्चे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।

अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों विवरण जुटाकर उनका चिन्हीकरण होगा और उन्हें पढ़ाई के लिए विद्यालयों में दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्कूलों, कालेजों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, बस व टैक्सी स्टेशनों आदि जगह पर बच्चों को भिक्षा से दूर रखने के संबंध में जागरुकता अभियान चलेंगे और आम जनमानस को जागरुक किया जायेगा। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनका व उनके परिजनों की काउंसलिंग कराकर बच्चें की शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से सहयोग की अपील की गई। गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग, सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग, शिशु सदन, नारी निकेतन, संप्रेक्षण गृह, शिक्षा विभाग, सीडब्ल्यूसी चौखुटिया, अभियोजन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीग व अभियान टीम के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments