AlmoraCrimeUttarakhand
Almora: शराब पीकर चला रहे थे डंपर व स्कूटी, दोनों गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने फिर दो चालक गिरफ्तार किए हैं, जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे कि राह में पुलिस ने उनकी खैर ली। उनके वाहन भी सीज कर लिये गए। इनमें एक डंपर, तो दूसरा स्कूटी चालक है।
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ने मय टीम के चेकिंग के दौरान लोधिया के समीप डंपर संख्या UK 04CB 0414 के चालक इंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी ग्राम सुकनिया, तहसील धारी, जिला नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया और उसे मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए डंपर को मौके पर सीज कर लिया। इसके अलावा स्कूटी संख्या UK 01C 3373 के चालक चंद्रशेखर तिवारी पुत्र गंगा दत्त तिवारी, निवासी डोबा, जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में दुपहिया चलाते पाया, तो उसे भी उक्त अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी सीज कर ली।