हल्द्वानी अपडेट। डॉ. सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल (Dr. Sushila Tiwari Government Hospital) में कार्यरत न्यूरोसर्जन डा. देवेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद एसटीएच में अब एक ही न्यूरोसर्जन रह गए हैं। डॉ. देवेंद्र ने यहां तीन साल तक सेवा दी। डॉ. देवेंद्र यहां एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत थे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है।
एसटीएच के न्यूरोसर्जन डा. देवेंद्र ने दिया इस्तीफा
आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से एसटीएच में दो न्यूरोसर्जन कार्यरत रहे है। इसमें डा. देवेंद्र कुमार व डा. अभिषेक राज। डा. देवेंद्र कुमार केवल ओपीडी में ही मरीजों को देखते थे। जबकि डा. अभिषेक ओपीडी में प्रतिदिन 140 से अधिक मरीजों को परामर्श देने के साथ ही आपरेशन भी करते हैं। डा. देवेंद्र ने निजी कारणों का हवाला देते हुए एसटीएच के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी को इस्तीफा सौंप दिया है। यहां पिछले दो महीने में तीन से अधिक डाक्टर संस्थान छोड़ चुके हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (Government Medical College Haldwani) के अधीन संचालित डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में सबसे अधिक न्यूरोसर्जन की आवश्यकता रहती है। पूरे कुमाऊं में कहीं भी दुर्घटना होती है। या फिर पहाड़ व पेड़ से गिरकर चोटिल होने की समस्या होती है तो इसी अस्पताल के लिए घायलों को रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में यहां न्यूरोसर्जन की सख्त जरूरत है।