अल्मोड़ा, अपील : अस्पताल के लिए निकले बुजुर्ग लापता, कहीं दिखाई दें तो करें सूचित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा घर से अस्पताल जाने की बात कहकर निकले एक बजुर्ग अचानक अंजान हालातों में लापता हो गये हैं। उनके परेशान परिजनों ने…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

घर से अस्पताल जाने की बात कहकर निकले एक बजुर्ग अचानक अंजान हालातों में लापता हो गये हैं। उनके परेशान परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। साथ ही आम जनता से आग्रह किया है कि यदि वह कहीं भी दिखाई दें तो तत्काल सूचित कर मानवता का परिचय दें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस शनिवार को डुंगरी, पेटशाल निवासी बची सिंह बोरा उम्र 93 साल घर से अस्पताल दिखाने की बात कहकर सुबह 10 बजे निकले थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो गये। जिसके बाद उनकी ढूंढ—खोज शुरू हुई। तमाम परिचितों व अस्पतालों में संपर्क के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला।

अलबत्ता इतना ही पता चल पाया है कि अंतिम बार वह सुबह 11 बजे के आस—पास पेटशाल बाजार में देखे गये थे। थक—हार कर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करा दी है। उनके परिजनों ने आम जनता से आग्रह किया है कि यदि वह कहीं भी दिखाई दें तो तुरंत मोबाइल नंबर 8218544849, 8392969422 पर संपर्क करें।

लालकुआं : आज से ही सिगल यूज प्लास्टिक की आदत डाल लें – नगर पंचायत अध्यक्ष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *