नैनीताल। जिले के बेतालघाट में कोसी नदी में डूबने से ग्राम प्रधान पति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के बेतालघाट निवासी 32 वर्षीय दीपक कुमार की बाजार में पेंटिंग की दुकान हैं। जहां वह पेंटिंग करता था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम 4 बजे के करीब दीपक बेतालघाट पुल के पास नहा रहा था। इस दौरान वह नदी की गहराई का ठीक से अंदाजा नहीं लगा और वह नदी में डूब गया।
उसकी पत्नी ग्राम कोरड़ की ग्राम प्रधान है। दीपक अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया। दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।