अपडेट, नशेड़ी बाप का कारनामा ….मासूम बालक की बच गई जान, डिस्चार्ज, पिता उपचाराधीन

अल्मोड़ा। यहां स्वयं कीटनाशक पीने के बाद अपने मासूम बालक को जबरन पिलाने वाले पिता को अस्पताल में ही रखा गया है, जबकि डॉक्टरों के अथक प्रयास से मासूम बालक की जान बच गई है। बालक की हालत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरसी पंत ने बताया कि मूल रूप से रैलाकोट व हाल निवाजी जाखनदेवी रोहित (28 साल) पुत्र राजेंद्र सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि उसके 10 माह के बालक कन्हैया की जान डॉक्टरों के अथक प्रयास से बचा ली गई है। हालत खतरे से बाहर होने के कारण बालक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इधर बच्चे की मां की सूझबूझ की भी तारीफ हो रही है, क्योंकि उसने घर पर ही बालक को उल्टी करा दी थी, जिससे जहर का प्रभाव कम हो गया था।
पूर्व प्रकाशित ख़बर —
अल्मोड़ा : नशेड़ी बाप का सनकी कारनामा, खुद पिया और मासूम को भी जबरन पिलाया कीटनाशक, पढ़िये पूरी ख़बर
अल्मोड़ा। यहां एक सनसनीखेज घटनाक्रम में एक सनकी और नशेड़ी किस्म के पिता ने खुद तो कीटनाशक पिया ही, साथ ही जबरन अपने मात्र दस माह के अबोध बच्चे को भी पिला दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के रोहित उम्र 25 साल ने आज शुक्रवार दोपहर कीट नाशक पी लिया और अपने दस माह के बच्चे कन्हैया को भी यही कीटनाशक पिला दिया। पत्नी को भनक लगते ही वह तत्परता से दोनों को पड़ोस के लोगों की मदद से जिला अस्पताल लाई। आनन—फानन में अस्पताल में चिकित्सा टीम दोनों के उपचार में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक के अनुसार बच्चे के स्वास्थ्य में कुछ सुधार बताया जा रहा था, जबकि पिता रोहित की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में रोहित की पत्नी ने बताया कि उसका पति आए दिन नशा करता है और कल रात भी नशे में चूर होकर घर आया और उसने उसके साथ मारपीट की। सुबह भी वह गुस्से में ही था और बाजार आकर दिन में लौटने के बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।