रुद्रपुर। सीपीयू एसआई एसएस कन्याल आम आदमी की सेवा से पीछे नहीं हैं। सीपीयू के एसआई एसएल कन्याल ने अपनी दरियादिली से पुलिस को धरती के भगवान के रूप में नई पहचान दिलाने का काम किया है। सिडकुल में कार्यरत एक युवक के ऊपर अपनी माँ के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उसकी नौकरी चली गयी। उसके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट पैदा हो गया। इस दौरान वह सिटी पेट्रोल यूनिट के एसआई सुकलाल कन्याल के संपर्क में आये तो उन्होंने उसकी परेशानी को महसूस कर उसको हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया ही नही उस भरोसे को पूरा भी किया।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now
पिछले तीन माह से एसआई कन्याल उस कोरोना संक्रमण के कारण सड़क पर आ चुके बेबस परिवार को राशन के साथ ही दो हजार रुपये प्रति माह दे रहे है। जिससे उसके सामने कोई दिक्कत न हो और वह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। एसआई कन्यालन के सहयोग से एक परिवार बर्बाद होने से तो बच ही गया। उनकी इस दरियादिली ने एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसे हर भारतीय अगर अपने मन मे ठान ले तो कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। वही कोरोना संक्रमण दौर के बाद हर कोई अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की दुआ कर रहा है, जिससे लोगों की जिंदगी भी पटरी पर आ सके।