Bageshwar News: फुटबाल प्रतियोगिता शुरू, हार्मियंश ने जीता पहला मुकाबला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा स्पोर्ट्स सोसायटी के नाइन-ए साइड ओपन फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पहला मुकाबला हार्मियंस फुटबाल क्लब और गाड्स यूनाइटेड के मध्य खेला गया। हार्मियंस ने 2-1 से जीत दर्ज की। क्लब के मनीष परिहार ने दो गोल किए और उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने किया। उन्होंने युवा स्पोर्ट्स के प्रयासों की सराहना की। कहा कि खेल युवाओं के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। युवा पीढ़ी स्वस्थ्य शरीर व मस्तिष्क के साथ खेल के क्षेत्र में अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकेंगे। समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र परिहार ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है। खेल प्रतिभाएं निखर रही हैं। खेल की दुनिया में जिले के खिलाड़ियों ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम पाया है।। इस दौरान सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, नितेश वर्मा, विक्की सुयाल, फुटबाल कोच नीरज पांडे, विनोद पाठक, दीपक रौतेला, जीवन जोशी, पंकज कांडपाल, योगेश जोशी आदि मौजूद थे।