सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पंचायत क्षेत्रों के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में जिले के संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जो मतगणना समाप्ति तक जारी रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना 08 जून, 2022 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अल्मोड़ा जनपद में रिक्त सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय सारणी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तात्कालिक प्रभाव से प्रभावी हो गयी है। इसी क्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों की सम्बन्धित ग्राम पंचायतों, जिनमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान एवं सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता 08 जून, 2022 से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।