नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को दोपहर राज्यपाल एसएन आर्य (Governor Satyadeo Narain Arya) से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
Tripura Chief Minister Biplab Deb resigns
नए नेता के चयन के लिए शनिवार को रात 8 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद नए नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, विनोद तावड़े और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर अगरतला पहुंच गए हैं।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि मैं संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करुं। उन्होंने कहा, “जो जिम्मेदारी पार्टी देगी उसे निभाएंगे.. संगठन है, तो सरकार है… संगठन की नई भूमिका को निभाने का काम करेंगे।” माना जा रहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी एक नए चेहरे के साथ मैदान में उतरना चाहती है।