—पुलिस टीम के लिए ढाई हजार इनाम की घोषणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के चार घंटे के भीतर नगर के मंदिर में हुई चोरी की वारदात का अनावरण कर लिया है। चोर अल्मोड़ा के राजपुरा का निकला। जिसे गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
मालूम हो कि गत रात्रि नगर के नयालखोला मोहल्ले में स्थित मां कालिका मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र में जमा राशि उड़ा ली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां चौघानपाटा निवासी ललित मोहन बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट आज चोरी की इस वारदात के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात मामला पंजीकृत हुआ और इसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने मामले के तत्काल खुलासे के निर्देश दिए। मामले के अनावरण के लिए कोतवाल राजेश यादव ने टीम गठित की। टीम ने तत्परता से पतारसी-सुरागरसी करते हुए महज प्राथमिकी दर्ज होने के 04 घण्टे के भीतर चोरी में लिप्त युवक को दबोच लिया और चोरी की धनराशि बरामद कर ली।
आरोपी 21 वर्षीय अंशुल कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी धूनी मन्दिर राजपुरा अल्मोड़ा निकला। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी, एसआई मोनी टम्टा, आरक्षी खुशाल राम, हिमांशु व आनंद नबियाल शामिल रहे।