उत्तराखंड : महिला डॉक्टर को आया फोन, “रंगदारी दो, नहीं तो जान से मार डालेंगे”

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
यहां एक महिला डॉक्टर से रंगदारी मांगे जाने का प्रकरण सामने आया है। आरोप है कि फोनकर्ता उसे बार—बार कॉल कर परेशान कर रहा है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह सनसनीखेज मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां फ्रेंडस कालोनी में रहने वाली डॉ. पूजा जैन Ganga Mata Charitable Eye Hospital में तथा उनके पति डॉ. गौरव जैन एम्स ऋषिकेश में काम करते हैं। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि गत 28 अप्रैल की शाम को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। फोनकर्ता ने उन्हें रंगदारी अदा करने को कहा। यह भी कहा कि अगर वह पुलिस के पास गई तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।
महिला चिकित्सक ने बताया कि इस घटना के बाद से वह बहुत ज्यादा डर गई और उन्होंने दोबारा उस व्यक्ति का फोन नहीं उठाय, लेकिन वह बार—बार उन्हें कॉल करता जा रहा है। जिससे उन्हें अब अपनी जान का खतरा बना हुआ है। इधर इस मामले में कोतवाल प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।