सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसायटी को मिली पहली एंबुलेंस को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने तहसील परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिले में रेडक्रॉस सोसायटी मानवता को राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और सक्रियता से कार्य कर रही है।
डीएम ने कहा कि प्रदेशभर में रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर को पहली एंबुलेंस मिलना हर्ष के विषय है। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर आलोक पांडे ने एंबुलेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एंबुलेस की किसी भी सेवा हेतु मोबाईल नंबर 9412363926 व 9058651918 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डीएम व सोसायटी के सदस्यों ने तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया। इस बीच सोसायटी के चेयरमैन संजय शाह जगाती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरि, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह, उमेश जोशी, ललित जोशी, कमेटी सदस्य अशोक लोहनी, पूर्व चैयरमैन कुंदन परिहार, किशन मलड़ा आदि मौजूद रहे।