रानीखेत: पुलिस की अच्छी पहल, घर-घर जाकर जाना बुजुर्गों का हाल
रानीखेत। सीनियर सिटीजन डे के उपलक्ष्य में रानीखेत में पुलिस प्रशासन ने बुजुर्गों का हालचाल जाना ओर उन्हें फल वितरित किए। पुलिस टीम खुद घर जाकर वरिष्ठजनों से मिली और विश्वास दिलाया कि उनकी सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।
गौरतलब है कि रानीखेत नगर में पुलिस प्रशासन की ओर से एसएसआइ बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुजुर्गो के पास जाकर उनकी कुशलक्षेम और परेशानियों के बारे में जाना। इसके अलावा कई सुझाव प्राप्त किए और उन्हें फल वितरित किए। इस कार्य के जरिये पुलिस ने बुजर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। पुलिस टीम बाजार क्षेत्र व स्थानीय घरों में जाकर बुजुर्गों से मिली। पुलिस की ओर से बुजुर्गो को पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि उनकी सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी। पुलिस टीम में कांस्टेबिल नारायण रावल, योगेंद्र प्रकाश, त्रिलोक व दीप चन्द्र आदि शामिल थे।
रोचक ख़बरों के लिए सब्सक्राइब करें हमारा चैनल CNE TV