Sports News: अल्मोड़ा से ट्रेनिंग ली, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जमाई धाक

—अनुपमा ने स्वर्ण, अदिति ने रजत जीत रचा इतिहास
—पोलेंड बैडमिंटन ओपन—2022 में शानदार प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पोलेण्ड के आरलमोंट में आयोजित पोलेंड बैडमिंटन ओपन में अल्मोड़ा की दो महिला खिलाड़ियों अनुपमा उपाध्याय व अदिति भट्ट ने महिला एकल में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। एक ने स्वर्ण पदक जीता, तो दूसरे ने रजत पदक झटका। अल्मोड़ा बैडमिंटन हाल से ट्रेनिंग लेने वाली अदिति व अनुपमा आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धाक जमा रही हैं।
उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में अनुपमा ने अदिति को कड़े संघर्ष में 17—21, 21—14 व 21—19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं अदिति को रजत पदक मिला। इससे पहले सेमीफाइन अनुपमा उपाध्याय ने हमवतन तसनिम मीर को 17—21, 21—14 व 21—11 से हराया। सेमीफाइनल में अदिति ने कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों में 21—14 व् 21—19 से हराया।
गौरतलब है कि अनुपमा व अदिति दोनों ने अपनी प्रारम्भिक ट्रेनिंग अल्मोड़ा बैडमिंटन हाल में कोच डीके सेन के सानिध्य में ली और कड़ी मेहनत करते हुए आगे निकलीं। उन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। ये दोनों अभी भी प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलौर में ट्रेनिंग ले रही हैं। इस शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने अनुपमा व अदिति व उनके कोच डीके सेन को बधाई प्रेषित की है।