AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : बगैर मास्क के घूम रहे 74 लोगों पर हुई कार्रवाई
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा बिना मास्क बाजार में घूमकर अन्य लोंगों में संक्रमण फैलाने वालों पर कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। आज थाना प्रभारियों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अल्मोड़ा नगर में बिना मास्क के घूमते कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा- 12, रानीखेत- 19, चौखुटिया- 09, भतरौजखान- 05, सोमेश्वर-07, द्वाराहाट-05, दन्या-09, लमगड़ा-06, सल्ट-02 सहित कुल- 74 व्यक्तियों के खिलाफ धारा-19 क(1) महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 1300 रूपये का संयोजन लिया गया। साथ ही बाजार में आवश्यकीय कार्य हेतु आये लोगों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने एवं प्रत्येक दशा में मास्क पहने हेतु भी जागरूक किया गया।