HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: कार में पार हो रही थी 03.37 लाख की शराब,...

Almora Breaking: कार में पार हो रही थी 03.37 लाख की शराब, पकड़ी गई

—चालक समेत दो युवक गिरफ्तार, मुकदमा कायम
—अल्मोड़ा से खैरना की तरफ तस्करी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां लोधिया बैरियर पर पुलिस टीम ने 03.37 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी मदिरा बरामद की है। यह शराब एक कार में परिवहन की जा रही थी। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक 18 साल का युवक है।

दरअसल, पुलिस टीम लोधिया बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार संख्या UK—04 TA—9916 को रोककर चेक किया, तो उसमें शराब की 37 पेटियां भरी थीं। जिनमें कुल 1776 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब रायल स्टैग बरामद हुए। जिसकी कीमत 3,37,440 रुपये आंकी गई है। पुलिस अवैध शराब की तस्करी करने पर वाहन के चालक सन्तोष कुमार पुत्र मोहन राम, निवासी ग्राम-रौनडाल, अल्मोडा तथा रोहित कुमार पुत्र रवि आर्या, निवासी ग्राम मौना, थाना भवाली, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है और शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

मामले पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ये दोनों युवक अवैध अल्मोड़ा से खैरना की ओर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से यह मदिरा लोधिया बैरियर से पार नहीं हो सकी। पुलिस टीम में एसआई विजय सिंह नेगी, आरक्षी अजय कुमार व होमगार्ड जीवन सिंह राणा शामिल रहे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments