Bageshwar News: बागनाथ की नगरी में जमकर बरसे रंग

—जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई छलड़ीसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररंगों का पर्व बागनाथ नगरी और जिले के सभी गांवों में धूमधाम से मनाया गया। इस…

—जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई छलड़ी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रंगों का पर्व बागनाथ नगरी और जिले के सभी गांवों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी।

शनिवार को छलड़ी पर्व पर रंगों की फुहार के बीच होली के खुमार में हर कोई डूबा रहा। जिले भर में धूमधाम से होली की छलड़ी मनाई गई। जगह-जगह पर लगे डीजे सिस्टम पर युवा खूब थिरके। गिले शिकवे भुलाकर लोग एक दूसरे के गले लगे। पूरा शहर रंगों से सरोबार रहा। गली-गली, घर-घर बच्चों ने खूब गुलाल उड़ाया। जो भी दिखा उसे रंगों से पोत दिया। छलड़ी के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में होल्यारों पर रंगों की बौछार हुई। सड़कों पर निकलते होल्यारों पर लोगों ने घरों की छतों से पिचकारी, बाल्टियों से रंग व पानी उड़ेलकर उन्हें तरबतर कर दिया। कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा, कमेड़ीदेवी, धरमघर आदि क्षेत्रों में होली धूमधाम के साथ मनाई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *