हल्द्वानी। यहां वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक की मौत से पहले अपनी पत्नी से अनबन हुई थी।
पुलिस के अनुसार इन्द्रानगर छोटी रोड वनभूलपुरा निवासी 25 वर्षीय नफीस अहमद की बीते बुधवार दोपहर में किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ अनबन हो गई थी। इसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया, शाम को जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजन उसे बुलाने गए। कमरे का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
युवक ने पंखे के कुंडे से फंदा लगाया हुआ था। आनन-फानन उसे फंदे से उतार कर एसटीएच ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
उत्तराखंड : यहां होली के होल्यारों का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, 10 घायल
हल्द्वानी : रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल, कारों से भिड़ंत, अफरा—तफरी