धारी न्यूज : वाह, पीआरडी जवान दीवानी राम ड्यूटी के बाद भी निभा रहे समाज के प्रति अपनी ड्यूटी, कैसे जानने के लिए पढ़िए यह प्रेरणा देने वाली खबर
धारी। यह कहानी है नैनीताल जनपद के धारी क्षेत्र की ग्राम सभा बबियाड़ के तोक बिरसिग्याँ निवासी जो पीआरडी जवान दीवानी राम की। जो स्वयं इतने संपन्न नहीं है कि कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे लोगों की मदद कर सकें लेकिन उन्होंने लोगों की जेब में पड़ने वाले बोझ को कुछ कम करने का अपने स्तर से बीड़ा उठाया है।

ड्यूटी के बाद खाली समय में वे अपने घर में सिलाई मशीन संभाल लेते हैं, और उस पर मास्क बनाने का काम शुरू कर देते हैं। यह मास्क वे उन लोगों को देते हें जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और जिनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है। दीवानी राम अब तक झाई सौ से ज्यादा मास्क बना कर लोगों में वितरित कर चुके हैं। दीवानी राम वर्तमान में सीडीओ कार्यालय भीमताल में कार्यरत हैं। वे मास्क देते वक्त लोगों को समझाते भी हैं कि वे कोरोना से अपना बचाव कैसे कर सकते हैं। दीवानी राम का मास्क तैयार करने का काम निरंतर जारी है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा ने उनके बारे में जानकारी हमारे साथ साझा की है। टम्टा का कहना है कि अपने अपने स्तर से किए गए छोटे —छोटे प्रयास कोरोना से जंग में समाज व सरकार की बड़ी ताकत बन जाते हैं।