बागेश्वर। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आज एसबीआई तिराहे पर पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि और देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं पर लगाए गए मुकदमे के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि कोरोना काल में जब आम आदमी महंगाई और बेरोजगारी की मार से त्रस्त है ऐसे में सरकार पेट्रो पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। इससे महंगाई आमसान छूने लगी है और दैनिक उपयोग की चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार विपक्ष के अधिकार को ही चुनौती देने लगी है। सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमे ठोके जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा सरकार लोगों को अपने खिलाफ आवाज उठाने नहीं देना चाहती।
पुतला फूंकने वालों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकमनी पाठक, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेन्द्र टंगड़िया, नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, महिला व मोर्चा ज़िलाध्यक्षय गीता रावल, बालकृष्ण,महेश पन्त, ईश्वर पांडे आदि उपस्थित थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कांग्रेस ने फूंका केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला
बागेश्वर। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आज एसबीआई तिराहे पर पेट्रो पदार्थों की मूल्यवृद्धि और देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष…