AccidentNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : भीमताल में डम्पर खाई में गिरा, चालक की मौत!
भीमताल। हल्द्वानी मार्ग के बोहराकून के समीप डम्पर दुघर्टनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गयी। डम्पर गौलापार राहुल नौला का बताया जा रहा है। जबकि डंपर का चालक पदमपुरी निवासी है बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शव डम्पर व पेड़ के बीच में फंसा है, जिसका महज हाथ का थोड़ा हिस्सा दिखाई दे रहा है। अब हल्द्वानी से क्रेन मंगाई गई है। उसके बाद ही शव की पहचान का निकाला जा सकेगा।