ब्रेकिंग न्यूज : सपेरा बस्ती में वन विभाग का छापा, तीन सांप, कड़की और जंगली जानवर का मांस बरामद, आरोपी फरार
हरिद्वार। वन विभाग की टीम ने पथरी क्षेत्र की सपेरा बस्ती में छापामार कर एक तीन सैंड बोबा नस्ल के सांप और जंगली जानवरों को फंसाने के लिए बनाई गई एक कड़की बरामद की है। इसके अलावा घर से जानवर का मांस भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि यह मांस कछुए का है। फिलहाल इस तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही दो लोग मौके से फरार हो गए।
मिल रही जानकारी के अनुसार शिकायतें मिल रही थीं कि इस सपेरा बस्ती में अवैध रूप से जंगली जानवरों को रखा जा रहा है। इस शिकायत पर डीएफओ नीरज कुमार ने हरिद्वार वन विभाग के सुरक्षा बल के रेंज आफिसर अजय ध्यानी, पथरी के रेंज आफिसर राजेश राठौड़, वन दरोगा केदारनाथ, नीरज कुमार और देहरादून से रेस्क्यू टीम के प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट, प्रवेश कुमार और अरशद को लेकर एक छापामार दस्ता तैयार किया। इस दस्ते ने पथरी में सपेरा बस्ती में आज दोपहर छापा मारा। वन विभाग की टीम को देखते ही घर से दो लोग फरार हो गए। लेकिन टीम को घर में तीन सैंड बोआ सांप, जानवरों को पकड़ने में प्रयोग होने वाली एक कड़की और जंगली मांस बरामद हुआ।
अनुमान है कि यह मांस कछुए का हो सकता है। फिलहाल मांस को जांच के लिए भेज दिया गया है। फरार दोनों लोगों की तलाश की जा रही है।