Bageshwar Breaking: घर के पास लगी स्ट्रीट लाइट को लेकर मारपीट, मारपीट करने वाला पुलिस गिरफ्त में

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कपकोट में स्ट्रीट लाइट को लेकर दो ग्रामीण आपस में भिड़ गए। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। चोटिल व्यक्ति ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इत्तला की, तो तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने चोटिल व्यक्ति की तहरीर पर मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।
कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 112 नंबर में दरवान सिंह ने सूचना दी। उन्होंने बताया कि गडेरा निवासी उनका पड़ोसी उमेद सिंह पुत्र खड़क सिंह बिना किसी बात के मारपीट पर उतारु हो गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक विवेक चंद्र, कांस्टेबल पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मारपीट करने वाले को रोका। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास सरकारी सोलर स्ट्रीट लाइट लगी है। जिसे कभी कोई अपने घर की तरफ और नीचे-ऊपर यानी स्थान परिर्वतित कर देता है। पड़ोसी उमेश सिंह शराब के नशे में धमक गया। वह गालीगलौच करने लगा और विरोध करने पर मारपीट को उतारु हो गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उमेश अधिक उत्तेजित होकर गाली-गलौच करने लगा। पुलिस ने धारा 151 में मामला दर्ज किया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इधर, थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह नगरकोटी ने कहा कि गांव में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।