AlmoraBreaking NewsUttarakhand

Breaking: 10 मार्च को 15 घंटों के लिए अल्मोड़ा में बदली—बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

— मतगणना के मद्देनजर पुलिस महकमे ने बनाया रूट प्लान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में आगामी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के मद्देनजर ट्रैफिक सिस्टम में बदला—बदला रहेगा। इस दिन सुबह 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टैक्नोलॉजी संस्थान, चिलकपीटा, अल्मोड़ा में 10 मार्च 2022 को अल्मोड़ा जिले के 06 विधानसभाओं की मतगणना होगी। इससे लोअर माल रोड में ट्रैफिक सुचारू रखने से दिक्कतें आने की पूरी संभावना है। ऐसे में पुलिस ने इस दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल किया है। जिसमें लोअर माल रोड को प्रतिबंधित किया गया है और वाहनों के आवागमन के लिए रूट बदला गया है।
ये रहेगा रूट चार्ट

👉 माल वाहक, भारी वाहन, मध्यम वाहन, समस्त रोडवेज एवं अन्य परिवहन वाहन पाण्डेखोला, लक्ष्मेश्वर से लोअर माल रोड पर प्रतिबन्धित रहेगा।
👉 सिमकनी से बेस तिराहे की ओर अधिकृत वाहनों/एम्बुलेंस को छोड़कर पूर्ण रुप से जीरो जोन रहेगा।
👉 मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के वाहन जो धारानौला से आयेगें वे बेस तिराहे से लोधिया बैरियर की ओर एक तरफ तथा पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क करेगें।
👉 मतदान अभिकर्ताओं/पोलिंग कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों के पाण्डेखोला की ओर से आने वाले वाहन सिमकनी मैदान में पार्क किये जायेगें।
👉 मतदान केन्द्र (एच.एम) तक जाने के लिये सिमकनी से शटल सेवा उपलब्ध रहेगी।
👉 सिमकनी की ओर से अपर माँल रोड एवं धारानौला की ओर जाने वाले लोकल हल्के वाहन एस0एस0जे0 परिसर के अपर गेट होते हुए आ सकेगें।
👉 हल्द्वानी की ओर या हल्द्वानी से अपने गंत्व्य को जाने वाले वाहन धारानौला, बलढौटी बैण्ड, एनटीडी से होते हुए आ जा सकेगें।
————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती