हल्द्वानी ब्रेकिंग : आग में झुलसी मां—बेटी, अस्पताल भर्ती, युवती गम्भीर

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/यूएस नगर
यहां एक युवती ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल आग लगा ली। उसे बचाने के प्रयास में मां भी झुलस गई। दोनों को झुलसी हुई हालत में यहां सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया है, जहां युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर के वार्ड नंबर 9 में रहने वाली एक 17 साल की युवती को जब परिजनों ने किसी बात पर डांटा तो उसने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा ली। बेटी को आग की लपटों में घिरा देख मां मदद को दौड़ी और उसे बचाने के प्रयास में खुद भी झुलस गयी। हालांकि परिजन आग का कारण शार्ट सर्किट बता रहे हैं, जो जांच में जुटी पुलिस टीम के गलते नहीं उतर रहा है। जांच में कहीं भी बिजली के तार जले नहीं पाये गये हैं।
घटनाक्रम यह बताया जा रहा है कि विनय राय की छोटी बेटी प्रिया, जो कि हाईस्कूल छात्रा है उसने गत दिवस खुद को आग लगा दी थी। उस वक्त विनय राय खेत में गए थे। घर पर मां, भाई और दादी थीं। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे तो आग की लपटों से घिरी प्रिया मां से लिपट गई। परिजनों ने कंबल आदि डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने में मां का हाथ, पैर व सीना झुलस गया। चचेरे भाई का पैर भी झुलस गया था। अलबत्ता घटना के बाद दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवती 50 प्रतिशत ओर मां 30 प्रतिशत झुलसी है। युवती की हालत गम्भीर है। चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हुए हैं।