HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा न्यूज : राशन लेने डिपो पर उमड़ा लोगों को हुजूम, भगदड़

किच्छा न्यूज : राशन लेने डिपो पर उमड़ा लोगों को हुजूम, भगदड़

किच्छा नगर के पुरानी गल्ला मंडी में सरकारी राशन लेने के लिए वार्ड वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई। लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाये जाने के चलते मजबूर होकर सस्ता गल्ला राशन विक्रेता को राशन वितरण व्यवस्था को बंद करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी गल्ला मंडी क्षेत्र में स्थानीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा वाहन में राशन सामग्री लादकर कार्ड धारकों को राशन वितरण किए जाने की व्यवस्था की गई थी।

राशन सामग्री पहुंचने की सूचना पर करीब 200 से 300 लोग मौके पर पहुंच गए और पहले राशन दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और स्थानीय लोगों द्वारा लॉक डाउन के नियमों की जमकर अनदेखी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को ठेंगा दिखाया गया। इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेता ने स्थानीय लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा लाइन लगाकर राशन लेने की कई बार अपील की, परंतु स्थानीय लोग नहीं माने।

एक ही स्थान पर सैकड़ों लोगों के जमा होने तथा हंगामा करने के बाद सस्ता गल्ला विक्रेता ने राशन वितरण व्यवस्था को बंद कर दिया और वाहन लेकर मौके से चला गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments