अल्मोड़ा : जिले में अब रूपांतरण करेगा स्कूलों को संसाधनों से लैस
अल्मोड़ा। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अल्मोड़ा जनपद में महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ’’रूपान्तरण’’ का संचालन शुरू कर दिया है। जो जिले के सभी विकासखंडों में चल रहा है। इसके तहत सरकारी विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाकर बच्चों को स्कूलों की ओर आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है। साथ ही गुणवत्तायुक्त पढ़ाई का माहौल पैदा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा प्रारम्भ किये गए इस कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जनपद में अब तक लगभग 100 विद्यालयों को संसाधनयुक्त करके रूपान्तरित किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिये सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के मुकाबले में लाने का प्रयास हो रहा है। इस कड़ी में विकास खण्ड लमगड़ा में विधायक जागेश्वर एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा विधायक निधि दिए गए 2.50 लाख रूपये से प्राथमिक विद्यालय गंगानगर का रूपान्तरण किया है। विधायक निधि के सहयोग से विद्यालय में फर्नीचर, पेंटिंग, साज-सज्जा व अन्य जरूरी सामान क्रय किया गया है
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुये अन्य गणमान्य लोगों से भी कार्यक्रम से जुडने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रूपान्तरण कार्यक्रम में मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चंद, जिला शिक्षाधिकारी राय साहब यादव, रूपान्तरण समन्वयक डा. विद्या कर्नाटक सहित शिक्षा विभाग की समस्त टीम व अन्य अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है।