नैनीताल/हल्द्वानी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मतदान दिवस 14 फरवरी को जिलेभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। News WhatsApp Group Join Click Now
उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग लोकतंत्र के महापर्व पर प्रतिभाग करते हुए मतदान करें। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी (सोमवार) को मतदान के दौरान जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठान एवं कल कारखानों, शैक्षिणक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एंव दुकानों में कार्यरत/मजदूरों के लिए अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक/कोषागार/उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।
उत्तराखंड : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू – देखिए टाइम टेबल
हल्द्वानी : मतदाता सूची में नाम है, लेकिन नहीं है पहचान पत्र- तो ऐसे दे सकगें वोट
Uttarakhand : आप ने जारी किया ‘वचन पत्र’, कहा- घोषणा पूरी न हो तो कर सकते हैं मुकदमा