Bageshwar News: चेकिंग देख भाग रहा था, देखा तो गाड़ी में निकली 96 बोतल शराब

— कांडा में पुलिस ने किए 32 चालानसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले के खड़लेख बैरियर पर चेकिंग देख घबराए एक मैक्स चालक वाहन लेकर वापस जाने की…


— कांडा में पुलिस ने किए 32 चालान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिले के खड़लेख बैरियर पर चेकिंग देख घबराए एक मैक्स चालक वाहन लेकर वापस जाने की कोशिश करने लगा। एसएसटी टीम ने पीछा कर वाहन चेक किया, तो उसमें 96 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मिली। उधर कांडा में पुलिस ने 32 चालान किए हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम शामा ने खड़लेख बैरियर पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच शामा की ओर से आ रहा मैक्स वाहन संख्या UK 02 TA-2126 एसएसटी टीम को देखकर बैरियर से 50 मीटर पहले ही रूक गया तथा वाहन चालक वाहन को बैक कर पीछे की ओर ले जाने लगा। इस पर शक हुआ, तो टीम ने वाहन का पीछा कर उसे रोका। वाहन को चैक किया, उसमें से 96 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब 8PM BERMUDA XXX RUM बरामद हुई। पुलिस ने शराब व वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन चालक के विरूद्ध थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में एसआई राजीव उप्रेती, एसएसटी प्रभारी गणेश चतुर्वेदी, आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे।
कांडा में 32 चालान


बागेश्वर जिले के कांडा थाना पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त के दौरान 32 चालान किए हैं। इन लोगों से 8400 का जुर्माना वसूला है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार 26 चालान कोविड 19 का पालन नहीं करने पर हुए। उनसे 5400 का जुर्माना वसूला। इसमें 19 सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और सात बगैर मास्क के शामिल हैं। इसके अलावा छह चालान एमबी एक्टत के तहत हुए। इनसे 3000 का हर्जाना वसूला गया। इसके अलावा लोगों को थाना क्षेत्र में वाहन मे लगे लाउडस्पीकर के माध्यम महिला संबंधी अपराध, साइबर क्राइम, गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया गया। हेल्पलाईन नंबर 112, 1090 व 155260 के बारे में जानकारी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *