बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव की 75वे वर्ष गांठ के अवसर पर 24 जनवरी 2022 को ’’राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 42 पुत्रियां जिनकी आयु 20 वर्ष या उससे कम है, को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
बालिकाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने कहा कि बालिकायें जीवन के सभी क्षेत्र में सफलता का पर्चम फहराकर पूरे विश्व में भारत वर्ष का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने आवाहन किया है कि सभी युवतियां शैक्षिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, खेल-कूद तथा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में पूरे मनोयोग के साथ प्रतिभाग कर अपने व्यक्तित्व को पूर्णरूपेण निखारें और अपने जीवन पथ पर अग्रसर हों। इस अवसर पर भारी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं बालिओं के अभिभावक उपस्थित थे।