कालाढूंगी। सनराइज पब्लिक स्कूल बजूनिया हल्दू कोटाबाग के 9 बच्चों ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की है। छात्र करन जोशी ने ग्रामीण स्तर पर 86 अंक प्राप्त कर पूरे जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। चयनित छात्र छात्राओं में करन जोशी 86, भूमिका सुयाल 83, दीपांशु तिवारी 81, मयंक तिवारी 78, नितिन 77, करन आर्या 76, नैतिक सनवाल 76, खुशी बधानी 75, विवेक कोहली ने 71 अंक प्राप्त किये। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक राजीव जोशी सहित शिक्षकों ने बधाई दी है। जोशी ने कहा कि इस विद्यालय से जिले में सर्वाधिक बच्चों का चयन हुआ है। इसका श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की मेहनत व टीम वर्क को जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र में जैसे ही परिस्थितिया सही होंगी विद्यालय सुचारू रूप से खुलेंगे तो विद्यालय में बच्चों को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करायी जाएगी।
कालाढूंगी न्यूज : सनराइज पब्लिक स्कूल के 9 बच्चों ने पास की नवोदय परीक्षा
कालाढूंगी। सनराइज पब्लिक स्कूल बजूनिया हल्दू कोटाबाग के 9 बच्चों ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की है। छात्र करन जोशी ने ग्रामीण…