देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज 725 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा प्रदेश में आज नौ लोगों की मौत भी हुई है। 508 लोगों ने ठीक हाने के बाद घर ककी राह पकड़ी। प्रदेश में अभी 5934 एक्टिव केस हैं। आज अल्मोड़ा में 20 बागेश्वर में 18, चमोली में 57, देहरादून में आज भी सबसे अधिक 256, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 115, पौड़ी गढ़वाल में 79, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 30 तथा उत्तरकाशी में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ।
कोरोना ब्रेकिंग: आज मिले 725, नौ की गई जान, देखें अपने जिले का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज 725 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा प्रदेश में आज नौ लोगों…