अल्मोड़ा। जहां एक तरफ प्रदेश में अनलॉक 4 की प्रक्रिया चल रही है, वहीं कोरोना से हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों से बेख़बर लोग जहां—तहां भीड़ जमा कर रहे हैं, वहीं कोविड—19 के खतरे को हर स्तर पर नजरअंदाज किया जा रहा है। राजनैतिक व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में जहां लोगों की भीड़ जमा हो रही है, वहीं बाजार में भी लोग बेवजह घूम रहे हैं। जिसकी बड़ी कीमत पूरे प्रदेश को चुकानी पड़ सकती है। अल्मोड़ा की यदि बात करें तो आज यहां कोरोना विस्फोट ने लोगों की नींद उड़ा दी है। आज कुल 63 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिनमें नगर क्षेत्र से 28 केस सिर्फ राजपुरा मोहल्ले से ही मिले हैं। इसके अतिरिक्त 14 अन्य लोग भी नगर क्षेत्र के ही हैं, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। यहां नगर क्षेत्र के दो पत्रकार भी कोरोना संक्रमण की चमेट में आ गये हैं। वहीं सोमेश्वर से 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 9 पुलिस कर्मी व एक पत्रकार बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 8 द्वाराहाट, 2 रानीखेत व 1 लमगड़ा में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इधर कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देख कर बहुत से लोग अब सैल्फ क्वारंटीन होने लगे हैं।
अल्मोड़ा : बढ़ती लापरवाही से हालात हुए बेकाबू, आज मिले 63 पॉजिटिव केस, कोरोना संक्रमितों में पत्रकार, पुलिस कर्मी भी शामिल
अल्मोड़ा। जहां एक तरफ प्रदेश में अनलॉक 4 की प्रक्रिया चल रही है, वहीं कोरोना से हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण…