— 07 पदों पर हो चुका निर्विरोध निर्वाचन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में छह ग्राम प्रधानों के उपचुनाव के लिए 63.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में 13 ग्राम प्रधानों के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं, इनमें से 07 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। छह में सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान हुआ। मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने को लेकर काफी जोश रहा।
बागेश्वर विकास खंड के सुंदिल, खुनौली, छाती, गरुड़ के बिनखोली, कटारमल और कपकोट विकासखंड के जारती में ग्राम प्रधानों का उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें 62 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शेखर पांडे ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। मतगणना 29 जून को होगी। निर्वाचन कर्मी देर शाम तक जिला मुख्यालय लौट आएंगे। मतगणना संबंधित विकास खंडों पर होगी।