AlmoraUttarakhand
खोया—पाया : 61 हजार का एफडी पेपर बुजुर्ग को सौंपा
अल्मोड़ा। जिले के थाना द्वाराहाट में कार्यरत कांस्टेबल आनन्द खनका को ड्यूटी के दौरान एक एफडी पेपर कहीं गिरा मिला। जो 61000 रूपये का था। चैक करने पता चला कि वह देव दत्त पुत्र पदमा सिंह का है। आनन्द खनका ने एफडी धारक के बारे में कई व्यक्तियों से पूछताछ एवं काफी ढूढ़ने के बाद देव दत्त से सम्पर्क हो पाया। बाद में उन्हें बुलाकर एफडी को सुपुर्द किया गया। अपनी खोई हुई एफडी से पेपर देख बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया