नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं क्षेत्र में एक बार फिर एक बुजुर्ग व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। इस बारे में बुजुर्ग व्यक्ति से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि किपालपुर में एक आईसीसी बैंक के एटीएम में पैसे निकलवाने गए थे लेकिन एटीएम में कई बार ट्राई करने के बाद भी पैसे नहीं निकले और उसके बाद वह वहां से अपने घर आ गए लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद उन्हें पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए,
उन्होंने कहा कि पैसे निकलने के कई मैसेज आए जिसमें उनके 56000 रूपए उड़ गए। इस बारे में उन्होंने अपने पंजाब नेशनल बैंक नालागढ़ में जाकर अपने खाते की डिटेल मांगी तो देखा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अलग-अलग एटीएम से उनके खाते से पैसे निकलते हुए दिखाई गए दिए। उन्होंने कहा कि उनका एटीएम उनके पास है और वह कहीं बाहर भी नहीं गए लेकिन उनके खाते से 56000 रूपए गायब हो गए।
बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें शक है कि लास्ट टाइम आईसीआईसीआई के एटीएम किपालपुर में पैसे निकलवाने गए थे वहीं पर किसी शरारती तत्वों ने उनके साथ शरारत की गई और उनका पिन जांच लिया होगा जिस कारण खाते से 56 हजार रूपए ऑनलाइन उड़े हैं। फिलहाल पीड़ित बुजुर्ग नालागढ़ पुलिस थाना में शिकायत पर मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नालागढ़ : गांधी जी के जन्मदिवस पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम