HomeBreaking Newsदेश में पिछले 24 घंटों में 55 हजार नए मामले, 779 की...

देश में पिछले 24 घंटों में 55 हजार नए मामले, 779 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 55 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16.38 लाख के पार हो गयी है तथा अब तक 35,747 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 52 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं।राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेज वृद्धि हो रही है और एक दिन में 37 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 55,079 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16,38,871 हो गयी है जबकि 779 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इस अवधि में 37,223 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,57,806 हो गयी है। वहीं इस अवधि में सक्रिय मामलों में 17,076 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 545318 हो गयी है।

अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। अरुणाचल प्रदेश में जहां सक्रिय मामलों में 76 की कमी आयी है, वहीं छत्तीसगढ़ में 66, दिल्ली में 27, गोवा में नौ, हरियाणा में 301, जम्मू-कश्मीर में 87, केरल में 290, मिजोरम में नौ, सिक्किम में दो और त्रिपुरा में 63 की कमी हुई है।

इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2021 की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,48,454 पर पहुंच गये तथा 266 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,729 हो गया। इस दौरान 8860 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,48,615 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 2,252 बढ़ी है और यहां अब 69,708 सक्रिय मामले हैं1 मरने वालों का आंकड़ा 83 बढ़कर 2,230 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 46,694 लोग स्वस्थ हुए हैं।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments